परवेज़ अख्तर/सिवान:
भाकपा माले का गुठनी प्रखण्ड स्तरीय कैडर कन्वेंशन बुधवार को गुठनी चौराहा स्थित पार्टी कार्यालय पर सचिव सुरेश राम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ.कैडर कन्वेंशन में पार्टी के पंचायत स्तरीय सम्मेलन,पंचायत चुनाव की तैयारी, पार्टी सदस्यता,पार्टी पत्रिका प्रकाशन के विस्तार सहित कई मुद्दों पर मंथन किया गया.कार्यक्रम को संबोधित करते हुये जिला सचिव हंसनाथ राम ने कहा कि केन्द्र सरकार के इशारे पर बिहार सरकार सोशल मीडिया पर ब्रेक लगाना चाह रही है तथा जन आंदोलन के दरम्यान एफआईआर में नाम दर्ज कर लोगों को नौकरी व ठेके से वंचित करने की सोच बना ली है जो गलत है.विधायक सत्यदेव राम ने अपने संबोधन में कहा देश के किसान का आंदोलन समाप्त नहीं करवा सकी है.
जो देश के साथ एक मजाक है और असल बात यह है कि सरकार इस समस्या को हल नहीं करना चाहती और कम्पनियों की लूट को बढ़ाना चाहती हैं.यह कानून जमाखोरी और काला बाजारी को बढ़ावा देंगे, खाने के दाम बढाएंगे और सरकारी खरीद व राशन व्यवस्था को समाप्त कर देंगे जाहिर है कि सरकार किसानों के दुख को नहीं सुनना चाहती और वह नेताओ को दोष दे रही है.यह नया किसान कानून खेती की प्रक्रिया, खेती की जमीन,प्राकृतिक संसाधन, कृषि प्रसंस्करण, भण्डारण, बाजारों पर विदेशी कम्पनियों व भारतीय कारपोरेट का नियंत्रण बढ़ा देने वाला है.इस मौके पर रामाजी यादव, नवमीलाल पासवान,रविन्द्र पासवान, इन्द्रजीत कुशवाहा,फेकु बैठा, चन्द्र प्रकाश साह, विंदा देवी, गजराज राम,अनिल राम आदि ने संबोधित किया.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…