अस्पताल में कुव्यवस्था देख कर्मियों की लगाई क्लास, अनुपस्थित कर्मियों पर गिरी गाज
✍️परवेज अख्तर/सिवान: गुठनी सिविल सर्जन डा. अनिल कुमार भट्ट ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। सीएस के निरीक्षण के दौरान पीएचसी में तैनात चिकित्सकों व कर्मियों में हड़कंप मच गया। सीएस ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. शब्बीर अख्तर से अस्पताल के विधि-व्यवस्था समेत कई मामलों में गहनता से पूछताछ की। सीएस ने अस्पताल की विधि व्यवस्था पर नाराजगी जताई। निरीक्षण के दौरान पाया कि दवा वितरण काउंटर पर तैनात कर्मी की अनुपस्थिति में दूसरा कर्मी दवा दे रहा था।
उन्होंने एमओआइसी से इस मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान डा. नीरज कुमार, डा. राजकुमार, रणजीत कुमार, विनय कुमार दुबे, राज कुमार दीक्षित, कुमारी वंदना राय, राजकुमार वर्मा, सहाना खातून अनुपस्थित पाई गई। इस पर सीएस ने शोकाज करने की बात कही। वहीं पीएचसी में साफ-सफाई, लेबर रूम, मेडिसिन काउंटर, कर्मियों की गैर हाजिरी, पीएचसी प्रभारी की शिथिलता, मरीजों की सुविधा की अनदेखी पर भी सीएस ने पदाधिकारी व कर्मियों की फटकार लगाई तथा इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया। सीएस ने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह से चल रहे गैर कानूनी ढंग से लैब पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने पीएचसी के प्रभारी से इसकी जानकारी देकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…