परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के झझौर गांव में मंगलवार की देर शाम गोलीबारी की घटना में मृतक दिनेश मांझी की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई। मृतक की पत्नी फूलमाला देवी ने आवेदन में कहा कि मृतक दिनेश मांझी जब शौच करने जा रहा था। तब नहर और स्कूल के समीप अपराधी घात लगाकर बैठे हुए थे। उन्होंने अपने आवेदन में झझौर गांव निवासी राजू सिंह को आरोपित किया है। उसने अपने आवेदन में लिखा है कि टेकनिया गांव निवासी संजय मिश्र उसके परिवार पर बार-बार केस उठाने की धमकी देता था। उसने ही साजिश के तहत हत्या करवा दिया। परिजनों ने पूर्व में भी संजय मिश्रा पर आरोपित राजू सिंह को संरक्षण देने, धमकी देने, केश उठाने, दबाव बनाने का आरोप लगाया था। उसने घटना में चार अन्य लोगों को भी शामिल होने का आरोप लगाया है। इस संबंध में एसडीपीओ जितेंद्र कुमार पांडेय का कहना है कि मामले में मृतक की पत्नी का आवेदन मिला है। पुलिस एफआईआर दर्ज करके आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। झझौर गांव में मृतक दिनेश मांझी का शव पहुंचते ही लोग आक्रोशित हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीपीओ जितेंद्र कुमार पांडेय, एसडीओ रामबाबू बैठा, सीओ शंभूनाथ राम, बीडीओ आनंद प्रकाश ने आक्रोशित लोगों को समझा कर मामले को शांत कराया। एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय ने नाराज परिजनों को आश्वासन दिया कि हत्या में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। पुलिस उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेगी। एसडीपीओ और एसडीओ के आश्वासन के बाद जाकर परिजन शांत हुए। मौके पर मुखिया नवमीलाल पासवान, रविंद्र पासवान, सुरेश राम, जयराम चौधरी, विश्राम मांझी थे।
क्या कहते हैं एसपी
एसपी अभिनव कुमार का कहना है कि पुलिस एफआईआर दर्ज कर ली है। इसमें शामिल आरोपितों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है। इसमें शामिल आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…