परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के तरका गांव में 11 दिवसीय रुद्र महायज्ञ के लिए हाथी-घोड़े व बैंड बाजे के साथ राजन महाराज के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा निकला महायज्ञ स्थल से आरंभ होकर बेलौर, गुठनी होते हुए दरौली स्थित सरयू नदी पहुंची जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश भरी की गई। इस क्रम में गुठनी टड़वा चट्टी, दरौली समेत अन्य जगहों पर श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर भक्ति गीत एवं जयकार से पूरा वातावरण गूंज उठा। जल भरी करने के बाद कलश यात्रा पुन: महायज्ञ स्थल पर पहुंची जहां वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ कलश स्थापना की गई।
कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। इस मौके पर विश्व प्रसिद्ध रामकथा वाचक प्रेमभूषण महाराज, राजन महाराज, शुभ नारायण तिवारी, विनय तिवारी, नागमणि तिवारी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे। वहीं श्रद्धालुओं को स्वागत करने वालों में हृदयानंद सिंह, नीरज तिवारी, डिंपू वर्मा, दिलीप गुप्ता, यतीश सिंह, गिरिजा शंकर मिश्र, नंदकुमार ओझा, अतुल श्रीवास्तव समेत सैकड़ों लोग शामिल थे। राजन महाराज ने बताया कि महायज्ञ की पूर्णाहुति आठ दिसंबर को क जाएगी। महायज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था की गई है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…