परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी छठ पूजा को देखते हुए जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण छठ घाट की साफ-सफाई व घाट की सजावट में जुट गए हैं। गुठनी नगर पंचायत स्थित गोला घाट छठ घाट की सफाई में स्थानीय मुख्य पार्षद राजेश कुमार गुप्ता उर्फ राजू अपने कर्मियों के साथ जुटे हुए हैं। वहीं सभी वार्ड पार्षद अपने वार्ड में स्थित छठ घाट की सफाई कराने में लगे हैं, हालांकि ग्रामीण व प्रत्येक गांव में समिति द्वारा भी साफ सफाई कराई जा रही है। थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि सभी छठ घाटों पर पुलिस बल व दंडाधिकारी गश्त करते रहेंगे।
नदी किनारे के घाटों पर पुलिस बल व मजिस्ट्रेट कैंप करेंगे। गुठनी गोला घाट पर अंचल पदाधिकारी शंभूनाथ राम व बीसीओ वीरेंद्र कुमार, पुअनि गणेश चौहान व थानाध्यक्ष, तीर बलुआ घाट पर कनीय अभियंता विजय कुमार व पुअनि श्रवण पाल, ग्यासपुर घाट पर बीडीओ संजय कुमार, प्रशिक्षु पुअनि राकेश कुमार और प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी शंभू मांझी व सअनि भरत राम, मैरिटार घाट पर बीपीएम सुजीत कुमार व प्रशिक्षु पुअनि स्वीटी कुमारी, सोहागरा व सोनहुला घाट पर भी पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
गुठनी बाजार में भीड़ को ले बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक :
गुठनी बाजार में छठ पूजा सामग्री की खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। बाजार में भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। वहीं गुठनी बाजार में सड़क के दोनों तरफ छठ पूजा सामग्री दुकानें सज गई हैं। हालात यह है कि यहां बाजार में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…