परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड के सरेयां स्थित आरबीटी विद्यालय में शनिवार को लायंस क्लब की ओर से “फीमेल सेफ्टी- हेल्थ और हाइजीन” पर सेमिनार का आयोजन किया गया। चेयरपर्सन अरविंद कुमार पाठक, डा. प्रियंका दुबे और डा. शबीना जावेद ने बच्चों को कई बातों की जानकारी दी। अतिथियों का स्वागत विद्यालय की नूतन कुशवाहा, आफरीन खातून, सुहानी सिंह, पूजा पांडेय ने किया। मौके पर मुख्य वक्ता डा. प्रियंका दुबे ने छात्राओं को हेल्थ और हाइजीन से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी । वहीं डा. शबीना जावेद ने छात्राओं को गुड और बैड टच के बारे में भी बताया जिस समस्या से आजकल की छात्राएं जूझ रही हैं।
साथ ही छात्राओं को इंटरनेट मीडिया और मोबाइल से होने वाले खतरे के बारे में भी जानकारी दी गई। इस क्रम में छात्राओंं ने भी कई सवाल पूछ जानकारी हासिल की। सेमिनार में कक्षा आठ से 12वीं तक छात्राएं उपस्थित थी। कार्यक्रम के अंत में एमडी संदीप तिवारी धन्यवाद ज्ञापन किया तथा बच्चों को अपने जीवन में किसी भी परिस्थिति में हार न मान आगे बढ़ने की सलाह दी। प्राचार्य मुकेश मिश्रा ने छात्राओं को कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ने रहने की सलाह दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में हेमंत सिंह, स्वाति सिंह, प्रिंस पांडेय का याेगदान सराहनीय रहा।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…