परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज में शराब के खिलाफ चलाए गए छापेमारी अभियान में सौकड़ों लीटर देसी महुआ के साथ अवैध रूप से संचालित शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. बुधवार की सुबह एएलटीएफ मद्य निषेध विभाग एवं स्थानीय पुलिस के द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए महाराजगंज थाना क्षेत्र के आकिल टोला आदि जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया गया.
थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि शराब माफिया पर नकेल कसने को लेकर उक्त गांव महुआ शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया. बताया जाता है कि आकिल टोला गांव के खजुर्बानी में अवैध महुआ शराब का कारोबार बड़े पैमाने चलता है. यहां तैयार महुआ दारु पूरे क्षेत्र में सप्लाई की जाती है. इस गांव में पिछले कई वर्षों से पुलिस लगातार छापामारी कर रही है.
लेकिन महुआ दारु के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है. इधर बुधवार कि सुबह गांव में प्रवेश करते हुए पुलिस ने कच्ची शराब बनाने के लिए लगाई गई भट्ठियों को नष्ट किया. इस मौके पर एएलटीएफ के 6 नंबंर प्रभारी मो. परवेज आलम, एसआई ज्ञान प्रकाश कुमार, अविनाश कुमार के अलावे भारी संख्या में पुलिस के सहयोग से आकिल टोला सहित खजुर्बानी में संचालित हो रहे आधा दर्जन शराब भट्ठियां तोड़ी गयी और 500 लीटर देसी जावा महुआ को नष्ट किया गया.
वहीं 5 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की गयी. हालांकि मौके से शराब धंधेबाज पुलिस को देखकर भागने में सफल रहे. ज्ञात हो कि इससे पहले भी स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी शराब एवं संचालित भट्ठियां तोड़ी गयी थी. छापेमारी के दौरान कई लीटर देसी शराब को भी जप्त की गई थी. शराब के खिलाफ चलाए जा रहे छापेमारी अभियान में तकनीकी परेशानी का सामना करना पड़ता है. परिणाम स्वरूप इस धंधे में लिप्त कारोबारी फरार होने में सफल हो जा रहे हैं.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…