परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार गांव में कोरोना वायरस से संक्रमित लोग मिलने के से जिला प्रशासन द्वारा इस गांव के आसपास की तीन किमी. की परिधि में कंटेंमेंट जोन घोषित कर दिया गया था। इसके बाद इस गांव में लोगों को घर से बाहर निकलने एवं बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। डीएम द्वारा मंगलवार को इस गांव का निरीक्षण करने के बाद डीएओ को अशोक कुमार राव को किसानों की फसल कटवाने का निर्देश दिया गया था। डीएम के निर्देश पर गुरुवार को डीएओ अशोक कुमार राय के नेतृत्व में इस गांव में फसल कटाई कंबाइन मशीन से शुरू की गई। बीएओ शिव शंकर प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को 50 किसानों की फसल गेहूं, सरसों व चना की फसल की कटाई कराई गई है और फसल को संबंधित किसान के घर पहुंचाया जा रहा है। इसका लागत किसानों से प्रति बीघा 12 सौ रुपया लिया जा रहा है।
कंटेनमेंट जोन में गेहूं की फसल कटाई शुरू
विज्ञापन