परवेज अख्तर/सिवान: हसनपुरा नगर पंचायत के वार्ड संख्या सात के वार्ड पार्षद सद्दाम अली पर मंगलवार की रात शरारती तत्वों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया, लेकिन इस घटना में वार्ड पार्षद बाल-बाल बच गए। इस मामले में वार्ड पार्षद ने थाना मे आवेदन न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में कहा है कि थानाक्षेत्र के अरंडा नोनियाडीह में दो पक्षों के बीच चल रहे भूमि विवाद को ले विवाद हुआ था। इस मामले को सुलझाने के लिए उक्त स्थल पर गया था।
इस दौरान दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर हटा दिया गया। तभी अरंडा नोंनियाडीह निवासी भुवर महतो के पुत्र अनिल कुमार महतो, रामायण महतो के पुत्र योगेंद्र महतो व लक्ष्मण महतो के पुत्र अच्छेलाल महतो एकजुट होकर गाली गलौज करने लगे। जब इसका विरोध किया तो वे सभी मेरे साथ मारपीट करने लगे। ग्रामीणों के सहयोग से मुझे हटाया गया। इसके बावजूद अनिल कुमार महतो छत पर चढ़कर ईंट-पत्थर से प्रहार कर मुझे घायल कर दिया तथा मेरे जेब से 5200 रुपये निकाल लिए। इस संबंध में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…