परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के पकड़ी पंचायत के वार्ड संख्या 08 में शुक्रवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का विधिवत उद्घाटन बीडीओ राजेश्वर राम, बीपीआरओ शालू कुमारी, मनरेगा पीओ अरविंद कुमार दास, बीसी अनिल कुमार व मुखिया प्रभुनाथ यादव ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया. इस दौरान मुखिया श्री यादव यादव सभी आगत अतिथियों को फूल माला पहनाकर व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान बीडीओ श्रीराम ने कहा कि कचरा जहां भी बिखरा हुआ मिले सभी को एक जगह जमा करें. इस जमा कचरा का प्रोसेसिंग किया जाएगा तथा जैविक खाद का निर्माण कराया जाएगा. इससे गांव व समाज स्वच्छ रहेगा. गांव व समाज में एक संदेश जाना चाहिए कि कचरा यत्र-तत्र नहीं फेंके. डस्टबीन में ही कचरा एकत्रित करें.
ताकि स्वच्छता कर्मी उसे उठा सके. बीपीआरओ ने कहा कि कचरा यत्र-तत्र फेंकने से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. इसके कई दुष्प्रभाव होते हैं. मनरेगा पीओ श्री दास ने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि अपने घर के आगे और गांव को स्वच्छ रखें, सभी लोग घरों के आगे लगे डस्टबिन का ही प्रयोग करें. वहीं पदाधिकारियों ने स्वच्छता स्लोगन के साथ हरी झंडी दिखा क्षेत्र में सफाई कर्मियों को किया रवाना. वहीं लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत पकड़ी में कुल 33 लोगों को रोजगार मिला है. मौके पर जेई बलिंद्र पंडित, पंचायत सचिव आलोक कुमार सिंह, पंचायत कार्यपालक सहायक मोहम्मद इरफान, सुनील सिंह, नकुल यादव, राजेश यादव, व्यास पंडित, सुरेंद्र सिंह, मंटू कुमार शर्मा, अमित कुमार पांडेय सहित सभी वार्डों के वार्ड सदस्य उपस्थित रहे.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…