परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के सहुली स्थित पब्लिक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में बने मैटेरियल एंड मैन डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर पर गुरुवार को ईवीएम सीलिंग प्रक्रिया प्रारंभ की गयी. गुरुवार को वरीय पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, डीसीएलआर अजय कुमार सिंह व जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने सहुली पहुंच कर ईवीएम सीलिंग प्रक्रिया का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को सीलिंग कार्य पूरी मुस्तैदी और जिम्मेदारी के साथ अपनी निगरानी में ससमय सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. साथ ही विभिन्न टेबुल पर जाकर प्रतिनियुक्त कर्मियों से तकनीकी पहलुओं के बारे में पूछताछ कर संचालित कार्यों की जानकारी ली. हालांकि सीलिंग कार्य विलंब से प्रारंभ हुआ. इस दौरान प्रखंड प्रशासन द्वारा कुल 40 टेबल बनाया गया.
जिस पर 10 टेबल पर मुखिया प्रत्याशी, 10 टेबल पर बीडीसी प्रत्याशी, 10 टेबल पर जिला परिषद प्रत्याशी तथा 10 टेबल पर ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्यों का कमिशनिंग कार्य किया गया. आपको बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 के तहत तीसरे चरण के अगामी 8 अक्टूबर को होने वाले चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच चुकी है.इसके लिये प्रशासन पूरी तरह मुश्तैद है. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम, अंचलाधिकारी प्रभात कुमार, मनरेगा पीओ अरविंद दास, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ राजकुमारी, खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी राकेश रंजन,जेएसएस सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभय मिश्र, जेई बलिंद्र पंडित और प्रमोद कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…