परवेज अख्तर/सिवान: कोरोना महामारी को ले सरकार द्वारा लगाये गये लॉकडाउन में खाद्यान्न आपूर्ति समस्या से निपटने तथा राशन कार्ड धारियों को सरकार ने मई व जून माह में मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राकेश रंजन ने बताया कि खाद्यान्न के लिए मई व जून माह में राशन कार्डधारी लाभुकों को किसी प्रकार का पैसा भुगतान नहीं करना होगा. उनके स्थान पर खाद्यान्न के मूल्य का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा.
साथ ही उन्होंने प्रखंड के सभी राशन कार्डधारियों से अपील किया है कि इस योजना का लाभ उठाते हुए निकट के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार से दो माह का एक साथ राशन प्राप्त करेंगे. प्रत्येक जन वितरण प्रणाली दुकान जून माह तक प्रातः 7 बजे से 11 बजे दिन तक खुली रहेगी. उन्होंने कहा कि यदि किसी भी विक्रेता द्वारा अनाज की एवज में राशि की मांग की जाती है, तो इसकी शिकायत संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दें. इसकी जांच कर संबंधित विक्रेता पर कार्रवाई की जाएगी.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…