परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना के जलालपुर में बीती रात अपराधियों ने वार्ड पार्षद 40 वर्षीय नईम अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। घटना के वक्त मृत वार्ड पार्षद बगल में आयोजित मिलाद में शामिल होने गए थे। रात्रि करीब साढ़े दस बजे मिलाद खत्म होने के बाद घर लौट रहे थे। तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने घर के महज एक सौ मीटर की दूर स्थित मस्जिद के पास अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चला दी। मृतक को एक गोली सीने में लगने के बाद बाद कुछ दूर तक जान बचाने के लिए भागे तब तक अपराधियों ने पीठ पर भी गोली मार दी।
गोली की आवाज सुनकर व बचाने की आवाज सुन कर लोग वहां पहुंचे तो देखा कि नईम अशरफ खुन से लथपथ सड़क के किनारे गिरे पड़े थे। आनन फानन में परिजन व ग्रामीण इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वार्ड पार्षद की गोली मार कर हत्या करने की घटना के बाद पूरा गांव में दहशत का माहौल है।वहीं शव का पोस्टमार्टम करा कर रविवार की सुबह पैतृक गांव जलालपुर पहुंच गया था। वहीं शव पहुंचते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। परिजन दहाड़ मार कर रोने बिलखने लगे। मृतक के एक पुत्र व एक पुत्री है। बड़ा पुत्र आठ साल का है।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर की अगजनी :
इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने के सड़क जाम कर अगजनी की। ग्रामीणों ने सिसवन सीवान मुख्य पथ एस एच 89 व पनिसर व हसनपुरा चार मुहानी पर सुबह आठ बजे से सड़क जाम कर अगजनी की। इस दौरान प्रशासशन मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। वहीं घटना की सूचना मिलते ही असांव, पचरुखी, रघुनाथपुर, चैनपुर व आंदर के थानाध्यक्ष के अलावे एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद, बीडीओ राजेश्वर राम, सीओ प्रभात कुमार आदि घटना स्थल पहुंच कर लोगों को जाम हटाने का प्रयास करने लगे। बावजूद ग्रामीण व परिजन अपनी मांगों पर अड़े रहे। इस दौरान सातसूत्री मांगों को प्रशासन के समक्ष रखा। यथा अपराधियों को 24घंटे के अंदर गिरफ्तार करने, मृतक के आश्रित को 20 लाख मुआबजा देने, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने,तमाम जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा मुहैया कराने, निष्क्रिय थानाध्यक्ष को अविलंब निलंबित करने तथा डॉग स्कॉयड को घटना स्थल बुला कर इस हत्या की अनुसंधान कराने की मांग की। वहीं प्रशासन के आश्वासन के बाद साढ़े 12 बजे लोग सड़क से जाम हटाया। इस दौरान साढ़े चार घंटा सड़क जाम रहा। इस दौरान यातायात प्रभावित होने से राहगीर परेशान रहे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…