छपरा: राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत क्षेत्रीय स्तर पर सारण एवं सिवान अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कायाकल्प एवं गुणवत्ता मानक के अनुसार स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने के लिए क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ रत्ना शरण के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए डॉ रत्ना शरण ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधायें एवं अन्य गतिविधियों का संचालन तय मानक के अनुसार सुनिश्चित करना है। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को कायाकल्प एवं क्वालिटी मानक के लिए तैयार करना है। जिससे शहरी गरीब आबादी की स्वास्थ्य संबंधि समस्याओं को प्रभावी ढ़ंग से दूर किया जा सके।
कायाकल्प एवं गुणवत्ता मानक पर चर्चा
कार्यशाला में जिला सारण एवं सिवान अंतर्गत सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों से आये वार्ड सदस्यों, एएनएम , स्टाफ नर्सों, लैब टेक्निशीयन एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा जिला स्वास्थ्य समिति, सारण एवं सिवान से जिला गुणवत्ता सलाहकार, जिला सामुदायीक उत्प्रेरक, जिला योजना समन्वयक एवं जिला कार्यक्रम के साथ उपरोक्त विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। उक्त बैठक में शादाँ रहमान, प्रभारी क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक, मनोज कुमार, प्रभारी क्षेत्रीय लेखा प्रबंधक एवं संतोष कुमार सिंह, प्रमंडलीय आशा समन्वयक, क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, सारण प्रमंडल, छपरा, राजेश कुमार, बनानी मिश्रा, जिला सारण एवं सिवान से जिला गुणवत्ता सलाहकार, जिला सामुदायीक उत्प्रेरक, जिला योजना समन्वयक एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित थें।
साफ-सफाई तथा संक्रमण रोकने के लिए किए गए प्रयासों को बढ़ावा
क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबन्धक शादान रहमान ने बताया कि अस्पताल के साफ सफाई संबधी मुख्य पहलुओं पर चर्चा कर बताया कि कैसे सफाई रखी जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थाओं में स्वच्छता के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों में पूर्ण स्वच्छता पहल का उद्देश्य संस्थानों का इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ताओं के मनोबल को ऊंचा करना, गुणवत्तापूर्ण सेवा मुहैया कराना तथा टीम वर्क को उत्साहित करना है।कायाकल्प कार्यक्रम का उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों में साफ-सफाई तथा संक्रमण रोकने के लिए किए गए प्रयासों को बढ़ावा देना और सफाई व संक्रमण नियंत्रण के मानक प्रोटोकॉल के पालन में अनुकरणीय प्रदर्शन करने वाले संस्थानों की पहचान करना है।
स्वास्थ्य केंद्रों में सुधार को लेकर मुहिम शुरू
कायाकल्प योजना के तहत सभी तरह के स्वास्थ्य केंद्रों में सुधार को लेकर मुहिम शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य केंद्रों को बेहतर तरीके से सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर हर तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी अस्पताल प्रबंधन में सुधार के लिए पूरी तन्मयता से लगे हुए हैं । जिससे विभिन्न अस्पतालों में हो रहे गुणवत्तापूर्ण सुधार से मरीजों को भी काफी लाभ मिल रहा है।
स्वास्थ्य संस्थानों में बेहतर सेवा देने की कवायद
अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए विभाग ने मुख्य रूप से तीन तरह की सुविधाओं पर फोकस किया है। जिसके तहत स्वच्छता(हाईजीनिक), बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, हॉस्पिटल इंफेक्शन, मरीजों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों का उत्तम व्यवहार , जिस पर अस्पताल प्रशासन को कार्य करना होगा। सामान्य अस्पताल के सभी वार्डों में स्वास्थ्य केंद्रों के कर्मचारियों द्वारा इलाजरत मरीजों या आने वाले अभिभावकों के साथ अच्छा व्यवहार बनाए रखने का निर्देश दिया गया है । मरीजों से मिलने का समय भी निर्धारित किया जा रहा है। स्वास्थ्य केंद्रों में पीने के लिए स्वच्छ व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…