पटना: बिहार में क्राइम का ग्राफ किस कदर बढ़ रहा है, यह हमें आपको बताने की जरूरत नहीं हैं। बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के निजी आवास में भी चोरों ने सेंधमारी की है। उनके आवास पर परिवार जनों की मौजूदगी में चोरों ने सेंधमारी की है। इसके पूर्व में भी 15 दिन पहले प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के दरभंगा स्थित आवास पर भी चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
पटना के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के कौटिल्य नगर स्थित प्रदेश अध्यक्ष के निजी आवास में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बीती रात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। बता दें, जिस वक्त घर में चोरी हुई, उस वक्त उनके परिजन घर में ही मौजूद थे। यहां तक की ड्यूटी में तैनात हाउस गार्ड भी घर के आसपास ही थे, उसके बावजूद चोरी की यह वारदात हो गई। बताया जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष इस वक्त दिल्ली में है, जबकि परिजन पटना में है। रात तकरीबन ग्यारह बजे सभी अपने कमरे में सोने चले गए। जिसके बाद चोरों ने मदन मोहन झा के कमरे में ही घुसकर उसे खंगाला है। परिजनों ने बताया कि सुबह जब दरवाजा खोलने की कोशिश की तो अंदर से बंद मिला। जिसके बाद दरवाजे को धक्के मार तोड़ा गया तो पाया कि अलमीरा खुला है और कमरे का सामान बिखड़ा पड़ा है। वहीं ड्यूटी में तैनात हाउस गार्ड को भी इसकी भनक तक नहीं लगी।
बताया जा रहा है कि चोर चहारदीवारी फांदकर खिड़की का ग्रिल तोड़ कमरे में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल एयरपोर्ट थाना की पुलिस चोरी के मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। यहां बात करेंगे कुछ वक्त पहले की तो, मदन मोहन झा के दरभंगा स्थित आवास में भी लूटपाट हुई थी। एक महीने में प्रदेश अध्यक्ष के दो-दो आवास में चोरी की घटना अपने आप में संदेह पैदा करता है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
इस घटनाक्रम के बाद से ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। वारदात की तहकीकात करने पहुंची ASP काम्या मिश्रा ने बताया कि चोरी की वारदात की जानकारी मिलने के बाद जांच की जा रही है। फिलहाल कितने रुपयों की चोरी हुई है, इसका पता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के आने के बाद ही मिल पायेगा। अभी वो दिल्ली गए है। वापस आने पर स्पष्ट चोरी की कीमत का आकलन हो पाएगा। दरअसल इसके पूर्व में भी 15 दिन पहले प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के दरभंगा स्थित आवास पर भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…