परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिवान शहर के कचहरी रोड स्थित दुर्गा मंदिर में शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों ने मां दुर्गा की प्रतिमा पर अर्पित चांदी के नौ कुंड, चांदी की ग्यारह छतरियां और पुजारी के दो मोबाइल की चोरी कर ली। घटना की जानकारी पुजारी को अल सुबह उस समय हुई, जब वे पूजा के लिए मंदिर के अंदर पहुंचे। माता की बड़ी प्रतिमा की दोनों तरफ स्थिति उनकी अन्य स्वरूपों पर अर्पित नौ कुंड और छतरी को गायब देखा। इसके बाद पुजारी ने घटना की जानकारी लोगों को और मंदिर समिति सदस्यों को दी। मंदिर में चोरी की घटना सुनकर काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
पुजारी को पूछताछ के लिए साथ लेकर गई पुलिस
मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने जानकारी मिलते ही तुरंत एसपी व नगर थाना को सूचित किया। एसपी अभिनव कुमार के निर्देश पर जांच को पहुंची नगर थाना की टीम ने जांच पड़ताल के बाद पुजारी को पूछताछ के लिए पुलिस अपने साथ लेकर चली गई। बता दें कि मंदिर के अंदर लगा सीसी कैमरा कई वर्षों से खराब है इस कारण घटना से संबंधित कोई फुटेज पुलिस को नहीं मिली। वहीं समिति सदस्यों ने बताया कि मंदिर में प्रवेश के तीन द्वार हैं और सभी शटर के जरिये बंद होते हैं। पुजारी के पास ही मंदिर की चाबी रहती है जो गायब थी। चोरी की इतनी बड़ी वारदात की भनक किसी को नहीं लगी, जबकि मंदिर के ठीक बगल में ही उत्पाद विभाग का कार्यालय भी है। आपको बता दें कि कुछ ही दिन पहले सिवान के गुठनी स्थित मंदिर में चोरी की घटना हुई थी। देवी की मूर्तियों को चोरों द्वारा निशाना बनाए जाने से यहां आने वाले श्रद्धालु हैरान हैं।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…