✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. मनोज कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक एसरारुल हक की अध्यक्षता में स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक हुई। बैठक में नौ से 14 अक्टूबर के बीच आयोजित मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया।
विज्ञापन
इस कार्यक्रम के तहत टीकाकरण से छूट चुके सभी शून्य से छह वर्ष तक के शिशुओं को शत-प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। पदाधिकारीद्वय ने सभी कर्मियों को बचे हुए शिशुओं की सूची तैयार करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर डा. नीरज कुमार, डा. नीतीश कुमार, डा. अंजुम परवीन, डा. निखिल कुमार एवं अमित पाठक, कृपाशंकर प्रसाद एवं सुधीर पाठक सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।