परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित चट्टी से पश्चिम दिशा की ओर बाजार जानेवाली पक्की सड़क पर हैदरी मार्केट समीप वर्षा का पानी जमने के कारण आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसमें कई लोग गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। सड़क पर मदरसा से लेकर मोबाइल टावर तक करीब एक फीट से अधिक पानी भर गया है। इस कारण कई बाइक सवार पानी में गिरकर घायल हो चुके हैं। पानी का निकास नहीं होने से यह समस्या उत्पन्न हो गई है।
बावजूद अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। इससे लोगों में रोष है। ज्ञात हो कि इस रास्ते से हुसैनगंज बाजार, गड़ार, बैकुंठपुर, भरौली, हसनपुरवा, बेलवासा, उज्जैन के बंगरा, धर्मपुर, बलिया सहित करीब एक दर्जन गांव के लोग प्रतिदिन आते जाते हैं। साथ ही हुसैनगंज बाजार स्थित इंडियन बैंक और पोस्ट आफिस में कर्मियों व ग्राहकों का आना-जाना रहता है। यहां से करीब 200 मीटर दूरी पर प्रखंड मुख्यालय, अस्पताल और थाना अवस्थित है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…