✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड के पश्चिमी हरिहांस के दक्षिण टोला स्थित वार्ड संख्या तीन में पीएचईडी द्वारा संचालित पानी टंकी का मोटर दूसरी बार जल जाने से विगत एक माह से जलापूर्ति बाधित है। अगले सप्ताह दीपावली उसके बाद महापर्व छठपूजा आने वाला है, लेकिन विभागीय अधिकारी व कर्मचारी कुंभकर्णी नींद में सोए हुए हैं। विदित हो कि सरकार करोड़ों रुपये की लागत से वर्षों पहले निजी कंपनी द्वारा टेंडर के माध्यम से एक लाख लीटर पानी की क्षमता वाला जलमीनार भी बनवा चुकी है, लेकिन आजतक जलमीनार से एक बूंद पानी नहीं टपका पाया है।
हालांकि कि पंप चालक द्वारा सीधे पंप से जलापूर्ति की जाती थी, लेकिन एक महीने पूर्व से जलापूर्ति बिल्कुल ठप पड़ा गया है। इससे नल जल योजनांतर्गत क्रमशः वार्ड एक, तीन, चार और 10 को सम्मिलित किया गया है। लेकिनचार वार्डों के बजाय केवल वार्ड संख्या एक और तीन के कुछ ही लाभुक क्षेत्रों में जलापूर्ति हो रही थी। शेष वार्ड संख्या चार और 10 में आजतक एक बूंद पानी नहीं पहुंच सका है। मेंटेनेंस संवेदक नंदकिशोर सिंह ने बताया कि मोटर जलने की जानकारी कार्यपालक अभियंता को लिखित दे दी गई है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि विभाग से मोटर लगाने के लिए डिमांड कर दिया गया है। जल्द ही इसका निराकरण करने का प्रयास होगा।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…