परवेज अख्तर/सिवान: राष्ट्रीय जनता दल के बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन की डायरी का मसला रह-रहकर उठता रहा है। अब जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने फिर से इस मसले को उठाया है। उन्होंने कहा कि एक परिवार के युवराज पर 302 का मुकदमा चलना चाहिए। ओसामा को शहाबुद्दीन की डायरी जनता के बीच लानी चाहिए। डायरी में लिखा है कि उस युवराज ने जमानत ही नहीं होने दी। इन्होंने शरद यादव, रामलखन यादव, राम जयपाल, दरोगा बाबू के परिवार को बरबाद कर दिया। आपको बता दें कि उन्होंने सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके इशारों के बाद निशाने पर कौन था, यह समझना जरा भी मुश्किल भी नहीं है।
बोले- राज्यसभा का चुनाव केवल टिकट बेचने का अवसर
राज्य सभा के लिए अलग-अलग दलों से उम्मीदवारों का एलान होने के बाद पप्पू यादव अपनी राय जाहिर कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्यसभा में वैसे लोगों को ही भेजा जाता है जो इसके काबिल नहीं। राज्यसभा चुनाव सिर्फ टिकट बेचने के लिए होता है। पप्पू यादव ने जब ये बातें कहीं, तब तक जदयू और भाजपा की ओर से राज्य सभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान नहीं किया गया था। जब पप्पू यादव ये बात कह रहे थे, लगभग उसी वक्त कांग्रेस ने उनकी पत्नी रंजीत रंजन को छत्तीसगढ़ से राज्य सभा चुनाव का उम्मीदवार बनाने का एलान किया।
कांग्रेस और नीतीश कुमार को एक साथ आने का सुझाव
पप्पू यादव ने कहा कि वक्त आ गया है कि जब कांग्रेस और नीतीश कुमार को सोचना चाहिए। वे पहले भी कांग्रेस और नीतीश कुमार को एक साथ आने का सुझाव देते रहे हैं। पप्पू यादव भाजपा और राजद के खिलाफ लगातार हमलावर रहते हैं। उन्होंने बीपीएससी परीक्षा पर सवाल उठाए और कहा कि पिछली बार बीपीएससी की जो परीक्षा हुई थी, उसमें से सौ कापियां हाईकोर्ट ने मंगाई थीं। उसमें एक ही कोचिंग के ज्यादा लोग सफल हुए थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…