परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना के अरंडा गांव में ससुराल वालों द्वारा दहेज को लेकर नव विवाहिता को मारपीट कर घर निकाल दिया गया है. इस मामले में पीड़िता नेहा देवी द्वारा थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया गया है कि हमारा विवाह अरंडा निवासी पंकज उपाध्याय का पुत्र अभिमन्यु कुमार के साथ एक माह पूर्व संपन्न हुई थी.जहां दस दिनों तक ठीक ठाक से ससुराल में रही. उसके बाद सोनू शर्मा, तुसार उपाध्याय, पंकज उपाध्याय, राज कुमारी ने बार-बार गाली देते हुए बोलते है कि तुम अपनी मां से चार पहिया वाहन तथा एक लाख रुपये नगद लेकर आओ. मेरे द्वारा असमर्थता जाहिर करने पर उपरोक्त सभी मेरे साथ मारपीट प्रताड़ित करते है. जहां बुधवार की शाम साढ़े पांच बजे अपने घर में थी.
तभी उपरोक्त व्यक्ति मेरे पास आकर कहने लगे कि तुम अपने मां बाप से पैसा और गाड़ी मांग कर ले आओ. मना किया गया तो उपरोक्त सभी लप्पड़ थप्पड़, गाली गलौज करने लगे. तुसार उपाध्याय मेरा जान मारने की नीयत से झोंटा पकड़ कर पटक दिया. राजकुमारी देवी मेरे गले में रस्सी लपेटने लगी. मैं किसी तरह हल्ला गुल्ला करते हुए अपनी जान बचाकर अपने मायके चली आयी. जहां माता-पिता से आप बीती बताई. जब मेरे मां बाप उक्त लोगों से पूछताछ करने गए तो उन्हें भी गाली-गलौज व मारपीट करते हुए जान मारने की धमकी देने लगे. इस मामले में पुलिस आवेदन लेकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…