छपरा: बढ़ती उम्र की लड़कियों के बीच दोस्ती और जंग दोनों के किस्से अलग हट कर होते हैं। इनकी दोस्ती और कुश्ती अक्सर ऐसा परवान चढ़ती हैं कि तमाशा बन जाता है। बिहार के छपरा जिले से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। हलाकि सिवान ऑनलाइन न्यूज़ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता लेकिन, यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
छपरा बाजार में दारोगा राय चौक के पास से उत्तर जाने वाली सड़क पर शुक्रवार को उस समय अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब एक कोचिंग की दो छात्राएं आपस में भिड़ गईं। दोनों ने एक दूसरे पर जमकर थप्पड़ चलाए । लड़ रही दो छात्राओं का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों छात्राओं के बीच मारपीट का क्या मसला था वह तो समझ से बाहर है। लेकिन दोनों ने दुश्मनों की तरह एक दुसरे पर वार किया और बाल खींचकर दर्द पहुंचाया। घटना के समय वहां दो युवक भी मौजूद थे जो उनके सहपाठी लग रहे हैं। इन्हीं लड़कों ने दोनों को शांत कराया।
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि शुक्रवार को एक कोचिंग के पास दो छात्राएं विपरीत दिशा से उस सड़क से गुजर रही थी। इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों की बकझक होने लगी। देखते देखते दोनों आपस में भिड़ गईं और लप्पड़-थप्पड़ चलना शुरू हुआ। दोनों छात्राएं एक दूसरे के बाल पकड़े और थप्पड़ चलाती रहीं। इसी बीच इस घटना का वीडियो किसी ने बना लिया और कॉमेंट करते हुए सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल कर दिया।
दोनों छात्राएं किस कोचिंग की हैं इसकी पहचान नहीं हुई है। दोनों छात्राओं की भी पहचान नहीं हुई है। लेकिन स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि दारोगा राय पथ से होकर गुजर रही थी । इसी बीच दोनों आमने-सामने होने के बाद किसी नीजी बात को लेकर आपस मे उलझ गईं। उनके साथी लड़कों ने रोका और सुलह कराया तो दोनों अपनी अपनी दिशा में चली गईं।