परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हुसैनगंज आठघरवा मोहल्ले के एक व्यक्ति की शुक्रवार की देर शाम नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक आठघरवा निवासी बेचू अली था। बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम को बेड़ा दहावन का फातिहा कराने के लिए बाजार स्थित दाहा नदी के समीप ग्रामीण एकत्रित हुए थे। यही पर फातिहा के बाद केले के पौधे व मुंज इत्यादि के बने हुए बेड़े पर फातिहा की चीजें रखकर उसे नदी में बहने के लिए छोड़ दिया जाता है। इसी रस्म को पूरा करने के लिए आठघरवा निवासी बेचू अली नदी में उतरा।
बेड़े को बीच नदी में बहाने के दौरान वह गहरे पानी में डूब गया। डूबने की खबर पर घर में कोहराम मच गया। इधर ग्रामीणों ने नदी के किनारे दूर तक तलाश की किन्तु बेचू अली का कुछ पता नहीं चल सका। दूसरे दिन यानी शनिवार को लगभग दो बजे दरवेशपुर व दूसरे गांव के ग्रामीणों ने शव देखे जाने की सूचना दी। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आंदर के नजदीक दाहा नदी से शव को निकाला और घर ले आए। शव को देखते हुए मृतक के भाई, बहन व पत्नी दहाड़ मारकर रोने लगे। बेचू अली दो भाइयों में बड़ा था और उसे एक सात वर्षीय बेटी है। आसपास के गांव में राजमिस्त्री का काम करके परिवार का गुजारा करता था।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…