परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार में सोमवार की रात प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुट में मारपीट हो गई। इसके बाद अफरातफरी मच गई। मारपीट में जख्मी लोगों का इलाज किसी निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि तरवारा में प्रतिमा विसर्जन को लेकर कई जगहों पर आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान मेन रोड पर चल रहे आर्केस्ट्रा में मध्य रात्रि के बाद फरमाइशी गीत बजाने के साथ-साथ पुरानी रंजिश को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर कार्रवाई करते हुए लाठियां भांजी। तब शरारती तत्व वहां से भाग खड़े हुए।बाजार में विभिन्न जगहों पर आर्केस्ट्रा में पांच हजार से अधिक लोगों की भीड़ थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मारपीट के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद छोड़ दिया। घटना को लेकर बाजार में तनाव का माहौल है। पुलिस एवं स्थानीय बुद्धिजीवियों की मदद से स्थिति सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा था। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि सोमवार की रात्रि करीब एक बजे की घटना है। इस मामले में चिंता देवी एवं दूसरे पक्ष के आनंद कुमार के आवेदन पर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें दोनों तरफ से चार-चार लोगों को नामजद एवं आधा दर्जन से अधिक अज्ञात को आरोपित किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…