परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के बडुआ दियर में 15 अप्रैल को रात के 10 बजे सुभावती देवी,पति-मिथलेश मांझी के तीन सौ गेंहू के बोझों में अचानक आगलगी से जलकर खाक हो गया था।उक्त मामले में पीड़िता किसान सुभावती देवी ने गांव के ही बिरेन्द्र मांझी,उम्र-48 वर्ष पर जले हुये गेंहू के खेत में कुछ अज्ञात लोगो के साथ मिलकर तीन-चार महीनों से शराब बेचने व मना करने पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुये स्थानीय थाने को आवेदन दिया है।आगलगी के घटना के दिन भी बिरेन्द्र शराब बेच रहा था.मेरे द्वारा बेचने से मना करने पर गाली गलौज करते हुये अंजाम भुगतने की बात कही.उक्त घटना करीब 9 बजे की हैं।घर पहुचकर अभी खाना खा ही रहे थे की खेत में रखे गेंहू के बोझों में आग लगने की सूचना रात को 10 बजे मिली। आवेदिका को पूरा आशंका है की गेंहू के बोझों में आग बिरेन्द्र मांझी ने ही लगाया हैं।मालूम हो की किसान सुभावती देवी तीन बीघा खेत लगान पर लेकर गेंहू का फसल लगाई थी।जो जलकर खाक हो गया।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नही हुई थी।
रघुनाथपुर में शराब बेचने से मना करने पर तीन सौ गेंहू के बोझों में लगाया आग,पीड़िता ने थाने को दिया आवेदन
विज्ञापन