✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
नगर परिषद सीवान के सफाई कर्मी 27 अगस्त से ही से 11 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. उनके हड़ताल के कारण नगर की सड़क से लेकर वार्ड की गलियों तक गंदगी का अंबार दिख रहा है. हड़ताल से नगर की स्थिति नारकीय बन गई है. पांचवें दिन भी सफाई कर्मी हड़ताल पर ही रहे. पिछले चार दिनों से शहर में कचरा का उठाव नहीं होने से शहर के चारों तरफ कचरा का अंबार लगता ही जा रहा है. जबकि कचरा से उठने वाली दुर्गध से जहां लोग परेशान हो रहे है. सबसे ज्यादा बुरी हालत सब्जी मंडी, अस्पताल रोड स्टेशन रोड की है. दो दिनों से सड़क पर कूड़ादान यत्र तत्र पड़े हैं. वहीं शहर के विभिन्न गलियों में नाले के उपर गंदे पानी का बहाव हो रहा है. शहर की स्थिति दिन पर दिन बदतर होते जा रही है. सफाई कर्मियों ने 11 बिंदुओं का जिक्र किया है.
जिसमें सभी संविदा कर्मियों को तत्काल स्थाई किया जाय, समान काम समान वेतन, ठेका प्रथा बंद करों, ईपीएफ एएसआई का लाभ दो, कर्मियों का बकाया अंतर वेतन दो, सभी कर्मियो का बकाया पीएफ दो, स्थाई कर्मियों का 5 वां, 6 वां और 7 वां वेतन अविलंब दो, संविदा सफाई कर्मियों की कार्य अवधि में मृत्यु होने पर आश्रित को नौकरी दो, सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य कर्मियों का बीमा कराओआदि मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं.यहीं नहीं शहर के स्टेशन, राजेंद्र पथ, महादेवा, बाईपास मोड़, चिक टोली मोड़ सहित अन्य जगहों जमा गए किए कचरों से तेज दुर्गंध निकलना शुरू हो गया. हड़ताल के दौरान सफाई कर्मियों ने कहा कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो हमलोग नहीं काम करेंगे, और न ही किसी को करने देंगे. मौके पर दर्जनों की संख्या में सफाई कर्मियों ने प्रदर्शन किया.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…