✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ
गुठनी थाना की पुलिस टीम ने रविवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गुठनी चौराहा के समीप से अपने आपको एंटी करप्शन ब्यूरो का पदाधिकारी बताकर वाहनों से अवैध वसूली कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से हुटर व लाइट लगी हुई ब्रेजा कार, नेशनल एंटी करप्शन एंड आपरेशन कमेटी आफ इंडिया का फर्जी पहचान पत्र, तीन मोबाइल, 55 हजार नकद सहित अन्य सामान बरामद कर लिया। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान यूपी के देवरिया के लार थाना क्षेत्र के चुरिया निवासी अमन सिंह व अमित सिंह के रूप में हुई है। इस संबंध में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि रविवार की देर रात गुठनी चौराहे के समीप पुलिस की लाइट व हूटर लगी ब्रेजा कार पर सवार दो व्यक्तियों द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो का पदाधिकारी बताकर वाहनों से अवैध वसूली की जा रही थी।
इसकी सूचना मिलते ही गुठनी थानाध्यक्ष को जांच करने के आदेश दिए गए। आदेश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर दलबल के साथ छापेमारी की गई। दोनों व्यक्ति पुलिस को देख कार छोड़कर भागने लगे थे। इस दौरान उन्हें पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान दोनों पुलिस को गुमराह करते हुए कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रहे थे। जांच के क्रम में अमन सिंह के पास से नेशनल नेशनल एंटी करप्शन एंड आपरेशन कमेटी आफ इंडिया का फर्जी पहचान पत्र बरामद किया गया। जो कि सत्यापन के दौरान फर्जी पाया गया। पुलिस ने दोनों के पास से तीन मोबाइल, 55 हजार नकद, स्मार्ट व्हील्स प्राइवेट लिमिटेड अंकित तीन रसीद सहित अन्य सामान बरामद कर लिया। पूछताछ के बाद कांड दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…