शून्य निवेश पर नवाचार आधारित प्रशिक्षण सम्पन्न

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- शिक्षा प्रणाली को अद्यतन बनाया जाना समय की मांग है। इसके लिए जिले के जीरादेई प्रखंड में पहली बार श्री अरविंदो सोसायटी के तहत सीआरसी बलईपुर में दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण बीईओ शमसी अहमद खां के निर्देशन में बतौर संकुल समन्वयक प्रकाश कुमार की देख-रेख में बुधवार को सम्पन्न हुआ । बिना किसी अतिरिक्त वित्तीय निवेश के वर्तमान संसाधनों का समुचित उपयोग करते हुए बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध ‌‌कराना इस प्रशिक्षण की प्राथमिकता है। प्रशिक्षण के दौरान 72 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अभिनव गतिविधियों में प्रतिभाग कर अपने अनुभवों का साझा किया। मास्टर ट्रेनर मनीष जयसवाल ने प्रशिक्षण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बिना खर्च के भी बेहतर परिणाम प्राप्त किए जा सकते है। श्री अरविंदो सोसायटी के तहत प्रखंड के समस्त शिक्षकों को शून्य निवेश नवाचार (जीरो इनवेस्टमेंट इनोवेशन फॉर एजुकेशन इनिटीटिव्स) दिया जाना सुनिश्चित है। इसकी कवायद प्रखंड में 15 मई से शुरू हो चुकी है। कला शिल्प से सर्वांगीण विकास, खेल-खेल में शिक्षा, सामुदायिक सहभागिता, अभिनव शिक्षण तकनीक, सरल अंग्रेजी अधिगम, बाल संसद, दैनिक बाल अखबार, चाइल्ड प्रोफाइल, भविष्य सृजन, कांसेप्ट मैपिंग, चित्रकथा के माध्यम से शिक्षा आदि 11 मुद्दों पर शालाओं में नवाचार हेतु शिक्षकों को अभिनव गतिविधियों से अवगत कराया गया। गौरतलब है कि शिक्षा में आमूल-चूल परिवर्तन के लिए राज्य सरकार व शिक्षा विभाग अब तक कई योजना व अभियान पर लाखों- करोड़ो रूपये खर्च कर चुकी हैं। परंतु अब ZIIEI व्यवस्था लागू करके पूरी शिक्षा प्रणाली को बदलने की कवायद जारी है। इसके तहत नवाचार को बढ़ावा देकर शिक्षा व्यवस्था में जागरूकता पैदा की जा रही है।जिससे शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक एवं व्यवहारिक बदलाव लाए जा सके।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

teacher