परवेज़ अख्तर/सिवान:
एसपी अभिनव कुमार के निर्देश पर बुधवार को सिवान-छपरा मुख्य मार्ग के लीला साह के पोखरा के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान दर्जनों वाहनों की जांच की गई। जिन वाहनों के दस्तावेज पूरे नहीं मिले ऐसे वाहनों के चालान किए गए। इसके अलावा मुंह पर मास्क नहीं लगाने पर लोगों पर जुर्माना लगाया गया। थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि एसपी के आदेश से वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान वाहनों की जांच की गई। इनमें दस्तावेज नहीं मिलने वाले वाहनों के चालान किए गए। वहीं बिना मास्क लोगों को 500 रुपये की रसीद काट कर जुर्माना लगाया गया।
इस दौरान जांच किए गए वाहनों का पूरा विवरण एक रजिस्टर में नोट किया गया, इसमें वाहन नंबर, मालिक का नाम पता और कहां से आया कहां जाएगा आदि जानकारी ली गई। चेकिग अभियान का मुख्य उद्देश्य आपराधिक किस्म के लोग गाड़ी में अवैध हथियार रख कर चलते हैं उनको पकड़ना या वाहन कहीं किसी चोरी या अन्य वारदात में तो सम्मिलित नहीं है। इसलिए सभी वाहनों के नंबर रजिस्टर में लिखे गए हैं। अब इन नंबरों का दर्ज एफआइआर से मिलान किया जाएगा जो कि पिछले दो वर्षों से चोरी हुई है और बरामद नहीं हो पाए हैं।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…