किसी भी प्रकार का अधिकारिक पुष्टि नहीं, असमंजस की स्थिति है कायम
परवेज़ अख्तर/सिवान: शनिवार को पूरे दिन पुलिस महकमे से लेकर आम जनमानस तक एक चर्चा का विषय बना रहा कि सारण डीआईजी सिंघम मनु महाराज ने सिवान जिले के हुसैनगंज थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर को निष्क्रियता के आरोप में निलंबित कर दिया है। श्री ठाकुर के निलंबित होने की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। लेकिन इसकी पुष्टि सीवान पुलिस अधीक्षक कार्यालय से नहीं होने के कारण कुछ देर के लिए उड़ी अफ़वाह हकीकत में नहीं बदल सकी। लेकिन अभी भी उनके निलंबित होने की खबर पर हो रही चर्चा, पर विराम नहीं लग पा रहा है।
उधर सीवान ऑनलाइन न्यूज़ के द्वारा उड़ती हुई अफ़वाह की पुष्टि के लिए जिले के कई पुलिस जगत के आला अधिकारियों से संपर्क स्थापित किया लेकिन सीवान ऑनलाइन न्यूज़ भी इसकी पुष्टि नहीं कर पाई कि यह अफ़वाह है या हकीकत ! यहां बताते चलें कि हुसैनगंज थाना इलाका पुलिसिया जगत में बहुत ही चैलेंज वाला थाना माना जाता है। इसी थाना क्षेत्र में राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का पैतृक गांव प्रतापपुर आता है। इसके अलावा इसी थाना क्षेत्र में जिले के कई चर्चित नामी-गिरामी अपराधकर्मीयों का पैतृक गांव भी है। यहां बताते चले कि थाना क्षेत्र हरिहांस गांव में कई साल पूर्व विधि व्यवस्था संधारण में हुई गड़बड़ी के बाद और यह थाना और चर्चित होते चला गया। हालांकि उस समय पुलिस प्रशासन के कड़े तेवर ने उपद्रवियों के उठे फ़न को कुचलने में कामयाबी हासिल की थी।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…