परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के महाराजगंज प्रखंड के शाहगंज गांव में मीडिया हॉउस के द्वारा हुआ एक अजिमो शान कवाली का महामुकाबला बाबू गुलाम साबरी झारखंड बनाम नगमा परवीन वारसी बनारस के बिच हजरत पहलवान पीर अली शाह राहमुतुल्लाह अलै के खानकाह पर हुआ आगाज। इस कार्यक्रम में दूर दराज से आये लोग किये पहलवान पीर अली शाह के मजार पर किये चादर पोशी। इसे पूर्व रविवार की शाम चार खानकाह से होते हुआ गागर शरीफ का जुलुश निकला और फजर में 1 घंटे तक दूरदराज से आये लोग पहलवान पीर अली शाह के मजार पे रो-रो कर दुवाए भी मांगे। वे कई लोग मन्नते भी मागे थे मजार पे जिनकी मन्नते पूरी हुई वो लोग चादर पोशी किये दूर दराज से आये लोगो का कहना है की सरकार-ए वारिस पाक के दर से आजतक कोई खाली हाथ नहीं लौटा है। पीर तरीकत बाबा कौसर अली शाह वारसी ने मजार पे आये लोगो को आशीर्वाद भी दिए। इस तिन दिवसीय उर्ष् मेला में लंगर तथा भंडारा का का भी आयोजन किया गया था। मीडिया हॉउस प्रबंधक नौशाद अली ने बताया की यह कार्यक्रम में हिन्दू मुस्लिम कौमी एकता तथा गंगा जमुनी तहजीब का प्रतिक मनाई जाती है।
जश्न-ए-वारिस पाक तीन दिवसीय उर्स मेला में हुआ कवाली महामुकाबला
विज्ञापन