बाबा साहब के आदर्शों पर ही चलती है जदयू :- कैसर

0

बाबा साहब की जयंती धूमधाम से मनाएगी जदयू

परवेज़ अख्तर/सीवान:- भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जयंती आगामी 14 अप्रैल को जनता दल यू के तत्वाधान में बड़ी धूम धाम से मनायी जाएगी। सामाजिक सद्भाव, आपसी भाईचारा,समतामूलक समाज का निर्माण तथा सामाजिक न्याय ही हमारी पार्टी का मूल विचार है,यही आदर्श बाबा साहब ने समाज को दिया है। उक्त बातें जिला जदयू के पूर्व अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय परिषद के सदस्य मुर्तुज़ा अली कैसर ने कही, पत्रकारों से वार्ता के क्रम में श्री कैसर ने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री आदरणीय नीतीश कुमार जी ने बाबा साहब के आदर्शों पर चलकर समाज के शोषित एव वंचित पंक्ति में खड़े लोगों को समतामूलक समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है, सामाजिक न्याय के रास्ते पर चलकर उन्होंने न्याय के साथ विकास का मार्ग प्रशस्त किया है। बिहार में कानून जा राज स्थापित कर सामाजिक सद्भाव एवं आपसी भाईचारा कायम किया है। हमारी पार्टी जदयू 14 अप्रैल को बाबा साहब के आदर्शों पर चलकर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेगी तथा आने वाले दिनों में बाबा साहब के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लेगी। बाबा साहब ने संविधान में समाज के शोषितों एवं वंचितों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया है। उन्ही के आदर्शों पर चलकर मात्र बिहार ही एक ऐसा राज्य है जहाँ पंचायतों में एकल पदों पर आरक्षण देकर समाज के अंतिम कतार में खड़े लोगों को समतामूलक समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है। इस कार्य के लिये मात्र नीतीश कुमार को ही बधाई का पात्र बताया जाता है। हम तमाम सामाजिक न्याय के पक्षधर लोगो का आह्वान करते हुए जयंती में शामिल होने का न्योता देते है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali