परवेज अख्तर/सिवान: गोरेयाकोठी के पूर्व विधायक सह जदयू नेता सत्यदेव सिंह ने जनता की मांग को लेकर शिक्षा व संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी से पटना उनके कार्यालय में मिले. मंत्री से बसंतपुर व भगवानपुर हाट में केन्द्रीय विद्यालय के स्थापना के मुद्दे पर चर्चा की. पूर्व विधायक ने मंत्री को बताया कि दोनों जगहों पर विद्यालय के लिए पर्याप्त जमीन भी उपलब्ध है. पूर्व विधायक ने मंत्री से कहा कि केंद्रीय विद्यालय खुलने से क्षेत्र के छात्रों में शिक्षा के प्रति नया रुझान आएगा.
साथ ही अभिभावकों को भी इस बात का एहसास होगा कि उनके भी बच्चे स्तरीय शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. दोनों जगहों पर स्कूल खुलने से क्षेत्र के दर्जनों गांव के बच्चे लाभान्वित होंगे. हाल के दिनों में लोग अपने नौनिहालों का बेहतर भविष्य बनाने के लिए उन्हें निजी स्कूलों में भेज रहे हैं. केंद्रीय विद्यालय खुलने से लोगों को एक बेहतर विकल्प मिलेगा. इसके अलावा पूर्व विधायक ने गोपालगंज जिले में स्थित सैनिक स्कूल के भवन निर्माण के मुद्दे पर भी मंत्री से चर्चा की. पूर्व विधायक ने बताया कि सारी बातें ध्यान से सुनने के बाद मंत्री ने शीघ्र पहल का आश्वासन दिया. विजय राज, मनोज सिंह, विनय सिंह मौजूद थे.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…