परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र में बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं। ग्रामीण रोजाना इस बंदर का शिकार हो रहे हैं। बताया जाता है कि प्रखंड के अकोल्ही पंचायत के ककरघटी में एक बंदर ने करीब 10 दिनों के अंदर 10 लोगों को काट कर घायल कर दिया है। घायलों में ब्रजेश कुमार, राकेश कुमार, आशीष कुमार, दो ट्रैक्टर चालक समेत कई महिला-पुरुष भी शामिल हैं।
घायलों का उपचार जीरादेई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सदर अस्पताल व निजी क्लीनिक में भी कराया गया। बंदरों के आतंक को देखते हुए मुखिया मनोज कुमार ने रविवार को प्राइवेट रेस्क्यू टीम को बुलाकर बंदरों को पकड़वाया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों ने बताया कि बंदर पैदल, साइकिल, बाइक, ट्रैक्टर आदि से जाने वालों लोगों को निशाना बनाता रहा है। इससे लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
एक बंदर को रेस्क्यू करने में लगा चार घंटे का समय :
प्रखंड के अकोल्ही पंचायत के ककरघटी गांव में खूंखार बंदरों को पकड़ने के लिए मुखिया मनोज कुमार ने वन विभाग को काल किया। वन विभाग की टीम ने अपने न आकर प्राइवेट रेस्क्यू टीम का नंबर दिया। मुखिया ने प्राइवेट रेस्क्यू टीम को काल कर बुलाया। रविवार को टीम द्वारा बंदरों के लिए भोजन डालकर जाल बिछाया गया तथा चार घंटे के काफी मशक्कत के बाद एक बंदर को पकड़ा गया। उसके बाद टीम बंदर को बोरे में बांध कर अपने साथ ले गई। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…