सिसवन-: जिला स्तरीय तरंग प्रतियोगिता के दौरान सिसवन प्रखण्ड का दबदबा रहा. प्रखंड के मध्य विद्यालय कचनार के बच्चों ने जिला में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा दिया। एक ही विद्यालय के कबड्डी प्रतियोगिता में तीन बच्चों का राज्य स्तर पर चयन होना अपने आप में एक अनूठा मिसाल है. कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में विशाल कुमार यादव व बालिका वर्ग में अंजली कुमारी, पुत्री-धर्मेन्द्र यादव व निशा कुमारी पुत्री मुन्ना भगत ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वहीं प्रखंड के ही उ० म० विद्यालय मोरवन केऔ प्रशान्त कुमार, पुत्र – राजनारायण प्रसाद ने लेखन में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय, पंचायत व प्रखंड का नाम गौरवान्वित किया है। ग्राम पंचायत राज कचनार के मुखिया बलिराम सिंह ने कचनार मध्य विद्यालय के चयनित छात्रों को पुरस्कृत कर 21 मार्च को होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए तीनों प्रतिभागियों को जीत की मंगल कामना की. उन्होंने ग्रामीण प्रतिभाओं को सलाम करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अपार प्रतिभाएं छुपी हुई है। सरकार द्वारा संचालित तरंग प्रतियोगिता ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने में सहायक सिद्ध हो रही है। पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक विकास में इस प्रतियोगिता की भूमिका अद्वीतीय है। उन्होंने बताया कि इन बच्चों की सफलता से आज सम्पूर्ण पंचायत हर्षित व गौरवान्वित महसूस कर रहा है. उम्मीद ही नहीं वरन् बच्चों की प्रतिभा पर पूर्ण विश्वास जताते हुए उनसे ऐतिहासिक जीत की मंगल कामना की। मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार उपाध्याय, डिम्पी कुमारी, विवेकानन्द पाण्डेय, रंजन कुमार सिंह, जयराम, हरेन्द्र यादव, चंद्रकांता, अरविन्द सिंह, उमेश भक्त, महमूद आलम, बीरेन्द्र साह, मनोज वर्मा, राजेश कुमार दुबे आदि ने बच्चों के जीत पर शानदार बधाई दी।
कचनार के मुखिया ने ग्रामीण प्रतिभाओं को किया सलाम
विज्ञापन