परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी प्रखंड के भवानी मोड़ पर दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण पूजा समिति की देखरेख में शुरू कर दिया गया। इस पंडाल में मां काली की प्रतिमा का स्थापित किया जाता है। प्रतिमा का भी निर्माण पंडाल परिसर में साथ में कराया जा रहा है। वाराणसी से आए कारीगर पूजा पंडाल को भव्य रूप देने में दिन रात जुटे हैं। वहीं कोलकाता से आए मूर्तिकार भी मां काली की आकर्षक प्रतिमा बनाने में जुटे हैं। पूजा समिति के सदस्य भीम सिंह ने बताया कि यहां 1982 से नवरात्र में पूजा पंडाल स्थापित कर मां काली की पूजा अर्चना की जाती है। हर साल देश के प्रसिद्ध स्थलों के रूप में पूजा पंडाल का निर्माण कराया जाता है।
इस बार काली मंदिर के स्वरूप का भव्य पंडाल बनाने का कार्य चल रहा है। इसमें पांच लाख रुपये की लागत आ रही है। समिति सदस्य सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि भव्य पूजा पंडाल बनाने के साथ ही पूजा अर्चना के लिए यहां आने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा। महिला तथा पुरुषों के लिए अलग अलग प्रवेश तथा निकास द्वार बनाया जाएगा। पूजा पंडाल सहित सड़क के किनारे रंग-बिरेंगे झालर लगाए जाएंगे। पूजा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। बाहर से बुलाए गए कलाकार अपना कार्यक्रम पेश करेंगे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…