परवेज अख्तर/सिवान : सरयू नदी से जल भरकर बाइक से जीरादेई के अकोल्ही जल चढ़ाने जा रहे बाइक सवार एक कांवरिया की मौत ट्रैक्टर से की टक्कर से रविवार की रात हो गई। वहीं उसके दो साथी घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। मृतक मैरवा थाना क्षेत्र के इंग्लिश निवासी ओंकार सिंह चौहान बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि इंग्लिश गांव के ओंकार सिंह चौहान (18) अपने गांव के दो अन्य मित्रों के साथ रविवार की देर रात दरौली सरयू नदी से जल लेकर अकोल्ही स्थित शिव मंदिर जा रहा था। जैसे ही वह दरौली से आगे बढ़ा सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से उसकी बाइक टकरा गई। कहा जा रहा है कि ट्रैक्टर का एक ही हेडलाइट जल रहा था। इस कारण ओंकार ने उसे बाइक समझ लिया और ट्रैक्टर से टकरा गया। घटना की सूचना मिलते ही दरौली पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण लिए सदर अस्पताल भेज दिया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही परिजन बदहवास हो अस्पताल पहुंचे। रविवार की सुबह अंत्यपरीक्षण के बाद घर पर शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…