✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
गोरेयाकोठी के सिसई के चर्चित अपहरण कांड का पुलिस ने पूरी तरह से खुलासा कर दिया है. एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि व्यवसायी खगनी निवासी सुभाष प्रसाद की हाजीपुर से सकुशल बरामदगी की गई. वहीं मामले में नालंदा व वैशाली के कुल आठ अपराधियों की गिरफ्तारी की गई. जबकि नालंदा का ही सोनू कुमार फरार बताया जाता है. उसकी भी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. अपहरण से लेकर बरामदगी तक की कहानी से जो अहम बात सामने आई वह थी एक करोड़ के फिरौती की मांग. गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष श्री रणधीर कुमार ने सुभाष प्रसाद के परिजनों को हिदायत दी थी कि अगर कोई भी कॉल आता है तो शीघ्र सूचना दें. इसी बीच अपहरण करने वालों ने फोन कर एक करोड़ के फिरौती की मांग कर दी.
पुलिस तो इसी सुनहरे मौके की ताक में थी. एसपी के द्वारा गठित टीम तुरंत एक्टिव हो गई. जैसे ही दो हथियारबंद अपराधी मुंहफोड़ा के पास पहुंचे, पुलिस ने दोनों को पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस व मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया. मामले में दोनों पर अलग से आर्म्स एक्ट के तहत गोरेयाकोठी कांड संख्या 194/22 दर्ज की गई. दोनों की निशानदेही पर सुभाष प्रसाद को हाजीपुर से बरामद कर लिया गया. इस दौरान यूपी के फरुखाबाद, नई दिल्ली, नवादा, वैशाली व नालंदा समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की गई. गिरफ्तार अपराधियों में यूपी कन्नौज का फिरोज, नालंदा का सागर कुमार, विकास कुमार, सतीश पासवान, प्रवीण कुमार, नवादा का रणजीत कुमार व वैशाली का मुकेश पासवान, मनोज कुमार शामिल हैं. वहीं नालंदा का सोनू कुमार फरार बताया जा रहा है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का साइबर क्राइम का इतिहास भी है.इसी के कारण वे जल्द पुलिस के चंगुल में नहीं फंसे.अब उनका रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…