पटना: बिहार में जहरीली शराब से हुई बेतिया और गोपालगंज में मौतों के बाद हड़कंप मचा है. विपक्ष सरकार से सवाल कर रहा है तो वहीं सत्ता पक्ष सफाई के साथ-साथ विपक्ष पर भी निशाना साध रहा है।
जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर शुक्रवार को बिहार सरकार के आबकारी मंत्री सुनील कुमार से ने बात की. इस दौरान मंत्री सुनील कुमार ने सफाई भी दी और साथ ही विपक्ष के सवालों का भी जवाब दिया. मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि हम विपक्ष के सुझावों पर विचार करेंगे, लेकिन शराबबंदी नाकाम नहीं है।
सुनील कुमार ने कहा कि इस कानून को सर्वसम्मति से पारित किया गया था. इससे आज लोगों को फायदा हुआ है. महिलाओं का समर्थन है, उन्हें फायदे हुए हैं. इतना ही नहीं बल्कि शराबबंदी से दुर्घटनाओं में कमी आई है.
शराबबंदी नाकाम नहीं हुई है. हम समय-समय पर इसकी समीक्षा करते हैं. अब तक 60 हजार से अधिक वाहन सीज किए गए हैं. वहीं, पौने चार लाख के करीब गिरफ्तारी की गई है. गोपालगंज के खजूरबानी कांड में हमने कार्रवाई की. उस मामले में फांसी तक हुई. हम लगातार इस मामले में कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में शराब से हुए मौत के बाद शराब माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है। गोपालगंज और बेतिया में 22 लोगों की मौत हो चुकी है। जहीरली शराब के चलते बिहार में इस साल 40 मौत के मामले सामने आए हैं। जिसमें 700 पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया गया है।
आबकारी मंत्री सुनील कुमार ने आगे कहा कि लगातार इस कानून का उल्लंघन किया जा रहा है लेकिन जो भी इसमें शामिल है उसपर कार्रवाई हो रही है. थाना प्रभारियों पर कार्रवाई की गई है. इसमें कुछ अवैध कमाई के लिए लोग लगे हैं. चेक पोस्ट पर हर दिन हजारों गाड़ियां पास होती हैं. सूचना और जांच के बाद गिरफ्तारी होती है. जहां तक विपक्ष का प्रश्न है तो वो सुक्षाव दें हम विचार करेंगे. इस कानून को सर्वसम्मति से पारित किया गया है.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…