परवेज अख्तर/सिवान: बसंतपुर नगर पंचायत को अस्तित्व में आए करीब एक वर्ष हो चुके हैं, लेकिन अब तक नगर पंचायत का विकास नहीं हुआ है। नगर पंचायत में सड़क, नल जल, साफ-सफाई समेत कई समस्याएं बरकरार है। इस संंबंध में जब जनप्रतिनिधियों से शिकायत की जाती है तो नगर पंचायत में कार्यपालक पदाधिकारी के योगदान नहीं होने के कारण विकास कार्य बाधित होने की बात कहते हैं। जानकारी के अनुसार बसंतपुर नगर पंचायत में नल जल योजना नकारा साबित हो रही है। कहीं पाइप फूटा है तो कहीं नल की स्थिति खराब है। वहीं वार्ड संख्या में आठ में कांति गैस एजेंसी से पूरब नहर पुल तक एनएच 227 ए के दोनों तरफ अबतक नल जल के लिए पाइप नहीं बिछाया गया है।
पूर्व प्रखंड प्रमुख ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि करीब 50 घर कनेक्शन से वंचित है। वहीं दूसरी ओर सड़क पर जल जमाव होने तथा जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। हल्की सी वर्षा होने पर सड़क पर जल जमाव व कीचड़ हो जाता है। इसके अलावा शहर में जगह-जगह गंदगी होने तथा इसकी साफ-सफाई नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में मुख्य पार्षद अमित कुमार ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी अब तक योगदान नहीं लिए हैं। उनके योगदान करने के बाद विकास कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…