परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड प्रमुख चंदा देवी के विरुद्ध पंचायत समिति अशोक पंडित समेत नौ सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लगाते हुए बीडीओ सुशील कुमार को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंप बैठक बुलाने की मांग की है। इस दौरान पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख पर कई आरोप लगाया है है। इनमें मुख्य रूप से सभी क्षेत्रों में समान रूप से काम नहीं करने, कुछ खास क्षेत्र को चिह्नित कर उन्हें प्राथमिकता देने, कार्यालय में कार्यों का निष्पादन करने के लिए उपस्थित नहीं रहने, स्थाई समिति का गठन नहीं करने सहित कई आरोप शामिल हैं।
प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव आने पर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी हैं। हालांकि प्रखंड प्रमुख ने सदस्यों से मिले अविश्वास प्रस्ताव के संदर्भ में विशेष बैठक आयोजित करने के लिए तिथि का निर्धारण नहीं की गई है। बहरहाल प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लगने के बाद प्रखंड की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ना स्वाभाविक है। बीडीओ सह प्रखंड सचिव सुशील कुमार ने पत्र निर्गत कर प्रखंड प्रमुख के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव की प्रति भेजवा दी है। इसमें प्रखंड प्रमुख द्वारा अविश्वास प्रस्ताव के बाद विश्वास मत हासिल करने के लिए 12 जनवरी को बैठक सह विश्वास मत हासिल की तिथि निर्धारण कर दी गई है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…