✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के पडौली गांव में बुधवार को तुफानी हवा के चपेट मे आने से अचानक दुर्योधन सिंह के झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटों ने कई आसपड़ोस के भी झोपड़ी नुमा घर को अपने चपेट मे लें लिया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि अग्निशमन यंत्र महराजगंज बसंतपुर और गोरियाकोठी से नहीं पहुंचता तो दर्जनों घर जल कर खाक हो जाता. भीषण आग की चपेट में आने से आसपास के झोपड़ीनुमा घर भी जलकर स्वाहा हो गया है. मुख्य रूप से विजय सिंह, बृज किशोर सिंह, रामेश्वर सिंह, दिनेश्वर सिंह, मनदीप सिंह, विश्वनाथ सिंह, बासुदेव सिंह, अलखदेव सिंह का भी घर जलकर स्वाहा हो गया है.
सभी अग्नि पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन बसर करने को विवश हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते हैं अंचल अधिकारी अजय कुमार ठाकुर जनप्रतिनिधियों के साथ अग्नि पीड़ितों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. इस भीषण आग लगी में दस लाख रुपए से अधिक मूल्य की संपत्ति जल कर राख हो गया है.इस संबंध में अग्नि पीड़ितों ने स्थानीय पुलिस और अंचलाधिकारी अजय कुमार ठाकुर को लिखित आवेदन देकर सरकारी सहायता एवं गृह निर्माण की मांग किया है.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…