हर शनिवार को आफतों से लड़ना सीखें स्कूल के बच्चे

0

परवेज अख्तर/सीवान- बिहार शिक्षा परियोजना और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त सौजन्य से शहर के वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के तत्वावधान में जिलास्तरीय तीन दिवसीय गैर-आवासीय आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हो गया। जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को आपदा, उसके प्रकार, कारक, प्रबंधन तंत्र की जिम्मेदारियों, राहत-बचाव, प्राथमिक उपचार आदि की विस्तार से जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण के तहत प्रथम चरण में संबंधित विद्यालय के हॉल व कमरा में उपस्थित कुल 95 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
बता दें कि मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत अब जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार ( सेफ सटरडे) लागू किया जाएगा। इस बावत हर शनिवार को जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में बच्चों को आपदा प्रबंधन का पाठ पढ़ाया जाएगा। प्रशिक्षण में प्रशिक्षुओं को प्राकृतिक आपदा व मानव जनित आपदा से संबंधित कुल 34 आपदाओं के बारे में जानकारी दी गई. वैसे विशेष रूप से आपदाओं में बाढ़, भूकंप, शीतलहर, चक्रवाती तूफान, अगलगी, लू, ठनका, बज्रपात, सुखाड़, नदी या तालाब में डूबना, भगदड़, नाव दुर्घटना, रेल व सड़क दुघर्टना, जलवायु परिवर्तन, सर्पदंश आदि से बचाव के तरीकों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। बेहतर क्रियान्वयन को लेकर मॉक ड्रील के माध्यम से आपातकालीन स्थिति में क्या करें और क्या न करें विषय पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया। ताकि विषम परिस्थिति में आपदा के समय होने वाले जानमाल के नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सके। विपरीत परिस्थितियों में लोगों को कतई घबराना नही चाहिए। धैर्य, विवेक, परस्पर सहयोग व प्रबंधन से ही इन आपदाओं से पार पाया जा सकता है। कार्यशाला के सफल क्रियान्वयन पर खुशी व्यक्त करते हुए पदाधिकारियों ने बताया कि किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में यह प्रशिक्षण त्वरित प्रतिवादन में सहायक सिद्ध होगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

school

प्रथम चरण में सदर, बड़हरिया, हुसैनगंज,आंदर, जीरादेई, पचरुखी, दारौंदा, हसनपुरा व गोरेयाकोठी के प्रशिक्षणार्थियों के सफल प्रशिक्षण के पश्चात पुनः दूसरे चरण में 28 से 30 मई के बीच दरौली, मैरवा, गुठनी, नवतन, बंसतपुर, लकड़ी नवीगंज, भगवानपुर हाट, सिसवन, महाराजगंज एवं रघुनाथपुर के प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। समापन के अवसर पर अग्रिशमन विभाग की टीम, एनडीआरएफ टीम, राज्य साधनसेवी संदीप जी, मीडिया प्रभारी राजेश कुमार, रितेश कुमार बबलू, राज्य स्तरीय ट्रेनरों में प्रेम किशोर पाण्डेय, पूनम कुमारी, वीनस दीक्षित, मिथिलेश प्रसाद, रश्मि प्रभा, रंजीता सिंह, महिलीका, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रूपेश कुमार, अरविन्द शंकर, अब्दुल माजीद, कन्हैया पंडित, हृदयानंद सिंह, जुनेद अली, मो बेलाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।