गया: पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब से मौत और शराब की तस्करी की खबरें आम हैं. इतना ही नहीं बल्कि लोगों को शराब मिल जाए तो लूटने लगते हैं. बीते सोमवार (30 अक्टूबर) को सीवान से शराब लूटने का वीडियो सामने आया था और अब गया में ऐसा कुछ हुआ है. डोभी-चतरा सड़क मार्ग के चतरा मोड़ पर अचानक उस वक्त अफरातफरी मच गई जब सोमवार (30 अक्टूबर) की शाम विदेशी शराब से लदी एक कार अज्ञात वाहन से टकरा गई. घटना के बाद वाहन में सवार सभी लोग फरार हो गए. इसके बाद शराब की लूट शुरू हो गई.
वाहन की टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग बचाने के लिए दौड़े लेकिन पहुंचे तो देखा कि वाहन में कोई नहीं है. इसी दौरान लोगों की नजर कार के अंदर रखी विदेशी शराब के कार्टन पर गई. उसके बाद स्थानीय लोग और राहगीर शराब की बोतल लूटते नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कोई बोतल ले गया तो कार्टन ही उठा ले गया.
पुलिस ने जब्त की 330 बोतल विदेशी शराब
इस घटना की सूचना किसी ने डोभी थाने की पुलिस को दी, लेकिन शराब लूटने वालों की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि पुलिस के सामने भी कई लोग वाहन से दारू की बोतल निकालकर जाते दिखे. डोभी थाने की पुलिस ने 330 बोतल विदेशी शराब को जब्त किया है.
शराब लूटने वालों की होगी पहचान
इस पूरे मामले में उत्पाद सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि डोभी-चतरा मोड़ पर एक वाहन से शराब लूटने की घटना सोमवार की है. वायरल वीडियो के आधार पर शराब लूटने वालों की पहचान की जा रही है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि एक दिन पहले सीवान के महाराजगंज थाना क्षेत्र में लोगों में शराब लूटने की होड़ मची थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. लोगों ने कार का शीशा तोड़ कर शराब की बोतलें लूट ली और भागने लगे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक लोगों ने कार से शराब की बोतलों की लूट कर ली थी. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया और थाने लेकर चली गई. पुलिस कार के मालिक की पहचान करने और पूरे मामले की जांच में जुट गई.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…