सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए सीवान जंक्शन से वाराणसी सिटी तक एक महाकुंभ स्पेशल गाड़ी के संचालन करने का फैसला किया है। इस गाड़ी का संचालन शुरू होने से महाकुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी। बताया गया कि इसके पहले छपरा जंक्शन व थावे जंक्शन से ही महाकुंभ मेला स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया जा रहा था। स्थानीय जंक्शन के होकर महाकुंभ के यात्रियों के लिए एक भी गाड़ी का संचालन नहीं किया जा रहा था। बताया गया कि अब स्थानीय जंक्शन से होकर संचालित की जाने वाली गाड़ी को सप्ताह में तीन दिन चलाया जाएगा और यह अनारक्षित ट्रेन होगी।
गाड़ी संख्या 05174 वाराणसी सिटी-सीवान महाकुंभ स्पेशल वाराणसी से सोमवार, मंगलवार व बुधवार को शाम को 7.30 बजे खुलकर सारनाथ, औड़िहार, सदात, जखनिया, दुल्लहपुर, मऊ जंक्शन, इंदारा, किड़िहरापुर, बेल्थरा रोड, लार रोड, सलेमपुर जंक्शन, पिवकोल, भटनी जंक्शन, नोनापार, भाटपार रानी, बनकटा, मैरवा, करछुई, जीरादेई होते हुए सीवान जंक्शन रात को 00.30 बजे पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 05173 सीवान-वाराणसी सिटी महाकुंभ स्पेशल मंगलवार, बुधवार व गुरुवार को सीवान जंक्शन से सुबह 8.30 बजे खुलकर, जीरादेई, करछुई, मैरवा, बनकटा, भाटपार रानी, नोनापार, भटनी जंक्शन, पिवकोल, सलेमपुर, लार रोड, बेल्थरा रोड, किड़िहरापुर, इंदारा, मऊ, दुल्लहपुर, जखनिया, सदात, औड़िहार, सारनाथ होते हुए वाराणसी सिटी दोपहर के 1.45 बजे पहुंचेगी।
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…