परवेज अख्तर/सिवान: मुख्यालय के प्रखंड परिसर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ले चल रहे नामांकन में शनिवार को विभिन्न पदों से 205 प्रत्याशियों ने अपने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। मुखिया पद से 14 बीडीसी पद से 13, सरपंच पद से 17, पंच पद से 67 व वार्ड सदस्य पद से 94 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। बीडीओ डॉ. रवि रंजन ने बताया कि प्रखंड के रिसौरा पंचायत से मुखिया पद के लिए निवर्तमान मुखिया मंसूर आलम, माधोपुर पंचायत से मुखिया पद से कांति देवी, पोखरा पंचायत से मुखिया पद से पूर्व मुखिया सुरेंद्र सिंह, टेघड़ा पंचायत से मुखिया पद से कन्हैया राय, बलउ पंचायत से मुखिया पद के लिए भीम कुंवर, संतोष कुमार सिंह व दीपक सिंह, बलिया पंचायत से मुखिया पद पर सुमन कुमारी सहित 14 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।
सीडीपीओ सुहैल अहमद ने बताया कि बीडीसी पद से पोखरा पंचायत से सीमा देवी, तकीपुर पंचायत से बीडीसी पद पर बलिराम ठाकूर सहित 13 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नेहा राज ने बताया कि विभिन्न पंचायतों से सरपंच पद के लिए 17 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी सुबोध कुमार शर्मा व बीसीओ अनुज समीर ने बताया कि वार्ड सदस्य पद के लिए 94 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।
जबकि पंच पद से 67 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया है। बीडीओ ने बताया कि मुखिया, बीडीसी व सरपंच पद के नामांकन पत्रों की संवीक्षा 2 नवंबर को होगी। वार्ड सदस्य पद के नामांकन पत्रों की संवीक्षा 3 व पंच पद पर हुए नामांकन पत्रों की संवीक्षा 5 नवंबर को होगी। बीडीओ ने बताया कि नाम वापसी 8 नवंबर तक है। उसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह मिलेगा।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…