परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज अनुमंडल के सभागार में मंगलवार को उत्तर बिहार के प्रसिद्ध झंडा मेला को ले शांति समिति की बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता महाराजगंज के एसडीओ संजय कुमार ने की. बैठक में झंडाखड़ा के अनुज्ञप्तिधारी व गण्यमानय लोग शामिल हुए. एसडीओ संजय कुमार ने कहा विगत दो साल कोरोना के कारण गैप था उस गैप को आस्था, हर्षोल्लास के साथ भरने का प्रयास किया जाएगा. जुलूस व झंडा मेला शांति और भाईचारा के साथ संपन्न हो हम सभी को प्रयास करना है. मेला में साफ सफाई, बिजली, पानी की व्यवस्था पर विशेष चर्चा की गई. अस्थाई शौचालय निर्माण, सड़कों पर लाइटिंग, चिकित्सा व्यवस्था, एंबुलेंस की व्यवस्था पर जोर दिया गया. महाराजगंज के एसडीपीओ ने कहा मेला दर्शकों की सुरक्षा की जिम्मेवारी पुलिस को है.
बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों के जेब में परिचय पत्र व मोबाइल नंबर जरूर रखें. ताकि उनके अभिभावक तक बच्चे को पहुंचाने में आसानी होगी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस रहेगी. बैठक में एसडीपीओ पोलास्त कुमार, महाराजगंज के बीडीओ डॉ रविरंजन, आरओ राजीव कुमार, एमो रंजन कुमार, ईओ हरिश्चंद्र , दारौंदा सीओ दीनानाथ सिंह, बीडीओ दिनेश कुमार, महाराजगंज थानाध्यक्ष रणधीर कुमार, दारौंदा थाना प्रभारी कैप्टन शहनवाज आदि अधिकारी के आलावे डॉ अभय कुमार, प्रो सुबोध कुमार सिंह, कामाख्या सिंह, संजय सिंह, संतोष कुमार उर्फ गुड्डू, सतेंद्र कुमार ठाकुर, बली प्रसाद, रामबाबू प्रसाद, जयप्रकाश सिंह आदि लोग उपस्थित थे.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…