✍️परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज अनुमंडल कार्यालय सभागार में मंगलवार की शाम डीएम मुकुल कुमार गुप्ता एवं एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अनुमंडल क्षेत्र में लगने वाले महावीरी मेला की विधि-व्यवस्था पर चर्चा की तथा इससे संबंधित कई दिशा निर्देश दिए। डीएम ने बारी-बारी से सभी थाना क्षेत्र में लगने वाले महावीरी अखाड़ा मेले की तिथि की जानकारी ली। डीएम ने कहा कि मेला को पूरे सतर्कता एवं कर्मठता के साथ संपन्न कराएं। डीएम ने कहा कि सभी थानों में शांति समिति एवं अखाड़ाधारियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दें। उन्होंने कहा कि इस दौरान कोई भी शरारती तत्व दिखाई दे उस पर तुरंत कार्रवाई करें।
डीएम ने महाराजगंज में लगने वाले मौनिया बाबा मेला की जानकारी एसडीओ संजय कुमार से ली। उन्होंने कहा कि मौनिया बाबा मेला को ले जहां- जहां प्रशासनिक व्यवस्था होती है उसे पहले से ही कर लें। वहीं एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि महावीरी अखाड़ा को ले पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे। उन्होंने थानाध्यक्षों से कहा कि मेला के एक-दो दिन पहले ही फ्लैग मार्च करवा लें। एसपी ने कहा कि सादे लिबास में पुलिस बल की भी तैनाती रहेगी। उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बनाने या बिक्री की सूचना मिलती है तो तुरंत कार्रवाई करें। बैठक में एसडीओ संजय कुमार, एसडीपीओ पोलस्त कुमार, डीसीएलआर राजेश कुमार सिंह, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नीतेश कुमार, ईओ हरिश्चंद्र, पुअनि सह प्रभारी थानाध्यक्ष दिलीप कुमार, दारौंदा थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर, सीओ रवींद्र राम समेत अनुमंडल क्षेत्र के सभी बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…