परवेज अख्तर/सिवान: विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज प्रखंड के रिसौरा, कथक गौर टोला और लाला गौर टोला में 2 करोड़ 39 लाख 66 हजार की सड़क योजनाओं का शिलान्यास सोमवार को महाराजगंज के विधायक विजय शंकर दुबे ने किया. इनमें L021 से कत्थक टोला तक 1.50 किलोमीटर, L022 से भूमिहार टोला रिसौरा तक 400 मीटर, L023 से लाला गौर तक 1.35 किलोमीटर सड़कों का शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. इस मौके पर विधायक श्री दुबे ने कहा कि महाराजगंज विधानसभा के किसी भी गांव को पक्की सड़क से वंचित नहीं होने दिया जाएगा. सारे गांवों को पक्की सड़क से जोड़ा जाएगा. विधायक श्री दुबे ने कहा कि जो गांव या जो तबके विकास से वंचित हैं उनके लिए प्राथमिकता रखते हुए अभियान चलाकर सरकारी विकास योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा.
इसके अलावा विधायक श्री दुबे ने भगवानपुर हाट प्रखंड में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा निर्मित किये गए पथों का उद्घाटन भी किया. जिसमें भगवानपुर हाट प्रखंड के गेट बगाही से सिंघौली सिपार तक 2.1 किलोमीटर, हिलसर L24 से लउआं तक 2.20 किलोमीटर, L36 से जुआफर तक 2.05 किलोमीटर तथा GT रोड भगवानपुर से रामपुर दीगर तक 2.05 किलोमीटर सड़कों का उद्घाटन हुआ. इन सड़कों की कुल लागत 2 करोड़ 67 लाख 81 हजार रुपए है. उद्घाटन के मौके पर श्री दुबे ने कहा कि भगवानपुर हाट प्रखंड की समस्याओं से भली-भांति अवगत हूं. बहुत सी समस्याओं को दूर करवाने के लिए प्रयास शुरू कर चुका हूं. जिसका परिणाम भी जल्द ही दिखने लगेगा. प्रत्येक गांव तक सरकारी विकास योजनाओं को पहुंचाने का इमानदार प्रयास करने को प्रतिबद्ध हूं. मौके पर युवा नेता सत्यम दुबे, राजद नेता श्याम देव राय व अरविंद गुप्ता, रविंद्र राय, मुखिया इम्तियाज आलम, मनोज शर्मा, परशुराम साहनी, राम नारायण महतो, मोहम्मद वाहिद अंसारी, मोहम्मद असलम अंसारी एवं स्थानीय ग्रामीण लोग उपस्थित थे.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…