परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जुड़कन गांव में युवती की मौत उसके घर में संदिग्ध परिस्थिति में हो गई है। मृतका की पहचान अमानत साईं की पुत्री सफीना खातून (20) के रूप में हुई है। मृतका के पिता ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य जलसा देखने के लिए महाराजगंज प्रखंड के टेघड़ा चले गए थे। घर में उसकी पुत्री के अलावा उसकी सौतेली मां अनवरी खातून ही मौजूद थी। शुक्रवार को उनको फोन पर सूचना मिली कि घर तुरंत आइए, घर पर घटना हो गई है। जब मैं आया तो अपनी बेटी को घर में मृत पाया, जबकि मेरी पत्नी अनवरी खातून घर से फरार थी। उन्होंने बताया कि यह मेरी दूसरी पत्नी है। पहली पत्नी की मौत के बाद इससे शादी की थी। पहली बीबी से पांच बेटे और तीन बेटियां है। दो बेटी और दो बेटों की शादी हो चुकी है। मृतका अपनी बहनों में तीसरे नंबर पर थी और अविवाहित थी। एक बेटा विदेश रहता है और दूसरा यही पर गाड़ी चलाता है। दूसरी बीबी अनवरी खातून से भी एक आठ साल का बेटा है। मौत कैसे हुई इसकी सही जानकारी परिवार से लेकर पड़ोसी तक किसी भी व्यक्ति नहीं दे पा रहा है। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश घटनास्थल पर पहुंचकर पूछताछ किया और पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस अवसर पर ध्रुव सिंह, सशस्त्र बल और स्थानीय चौकीदार मौजूद थे। इस घटना को ले तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। कोई जुबान खोलने को तैयार नहीं है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…